आठ जुआड़ी गिरफ्तार, फड़ से 37,750 रुपए बरामद 

गाजीपुर। अवैध जुआ में सलिप्त आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली सदर पुलिस ने मौके से माल फड़ 37,750/रू0, पांच एन्ड्राईड मोबाईल, दो की-पैड मोबाईल, 2 पैकेट ताश के पत्ते व जामा तलाशी से 5100/रूपये नकद तथा एक मोटरसाईकिल की बरामदगी की ।


     यह कार्रवाई स्वाट टीम व कोतवाली गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा सादिक का भवन गौसपुर बुजुर्गा के मकान से मिली। वहां हार जीत की बाजी लगाकर अवैध जुआ मे संलिप्त आठ अभियुक्तगण को माल सहित  गिरफ्तार किया गया। सभी जारी गाजीपुर के ही निवासी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविन्द सिंह यादव पुत्र टेनी सिंह यादव निवासी अलावलपुर थाना जंगीपुर, मसूद शाह उर्फ असलम पुत्र शमीमउल्ला निवासी गौसपुर बुजुर्गा, मुन्ना तिवारी पुत्र स्व. रमाशंकर तिवारी निवासी अलावलपुर, राममनोहर बिन्द पुत्र शैलेश बिन्द निवासी गौसाबाद, नागेन्द्र यादव पुत्र रामकेर यादव निवासी गौसपुर बुजुर्गा, गोपाल कश्यप पुत्र बेचन कश्यप निवासी पीपरपाती, गनेश कुशवाहा पुत्र रामलक्षन कुशवाहा निवासी अलावलपुर तथा सत्यवान यादव पुत्र पतिराम यादव निवासी गौसपुर बुजुर्गा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर रहे। गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 3/4 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी । 

Views: 126

Advertisements

Leave a Reply