अन्तरप्रान्तीय  चार अपराधी गिरफ्तार, चोरी का ट्रैक्टर ट्राली व असलहा बरामद

गाजीपुर। बिहार प्रांत से चोरी के ट्रैक्टर ट्राली के  साथ रविवार की रात भांवरकोल थाना क्षेत्र में आने की मिली सूचना पर सक्रिय थाना भावरकोल व स्वाट टीम ने दौराने मुठभेड़

अन्तरप्रान्तीय  शातिर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाईकिल,दो तंमचा.315 बोर, तीन खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस .315 बोर व एक ट्रैक्टर महिन्द्रा मय टाली बरामद कर लिया। 

       बताया गया कि अपराधियों के क्षेत्र में आने की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम ने अवथही मोड़ पर रात में चेकिंग आरंभ कर दी। रात समय करीब 21.45 बजे पल्सर सवार तीन लोग पखनपुरा की तरफ से तेज रफ्तार से अवथही मोड़ की तरफ आते दिखाई दिए‌ उन्हें अवथही मोड़ पर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वे पुलिस टीम पर फायर करते हुए अवथही रोड पर भागने की कोशिश की। उसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। तब बदमाशों द्वारा पुलिस पर  फायरिंग की जाने लगी तो पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं उसके दो साथियों को पुलिस टीम ने घेर कर मौके से पकड़ लिया। उसी दौरान उनका एक अन्य साथी जो चोरी की ट्रैक्टर ट्राली लेकर पीछे से आ रहा था वह पुलिस टीम को देखकर ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा तो उसे भी घेर कर पुलिस ने धर दबोचा। घायल अभियुक्त  रवि रंजन रजक पुत्र विनोद रजक निवासी ग्राम कुकड़ा थाना इटाढी जिला बक्सर बिहार का निवासी है जिस पर बिहार व गाज़ीपुर में नौ अपराधिक मामले दर्ज है। घायल बदमाश को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोडसर भेजा गया।

   अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में हरेंद्र कुमार सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय शिवशंकर सिंह यादव, सुनील सिंह यादव पुत्र राम नारायण यादव व रघु चौहान पुत्र राम जी चौहान निवासीगण ग्राम इटाढी थाना इटाढी  जिला बक्सर बिहार रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय की सुपुर्दगी में दिया गया।

Visits: 76

Leave a Reply