दुराचार के दो आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

गाजीपुर‌ । नोनहारा थाना पुलिस द्वारा दुराचार व  पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

        पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नोनहरा पुलिस ने मंगलवार  को दो वांछित अभियुक्तों सुनील कुमार पुत्र मुन्ना राम व धीरेन्द्र कुमार उर्फ सत्येन्द्र पुत्र धीरजू राम ग्राम वारिखपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को मुखबीर की सूचना पर सुबह साढ़े सात बजे पारा चट्टी थाना नोनहरा से गिरफ्तार कर लिया ।      बताते चलें कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपह्रता की बरामदगी पूर्व मे की जा चुकी है। 

     गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुदामा प्रसाद व आरक्षी  आदर्श यादव  थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

   

Hits: 23

Leave a Reply

%d bloggers like this: