इनामियां अभियुक्त के निवास पर चस्पा हुई नोटिस

गाजीपुर। वांछित फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपए के इनामियां अभियुक्त आशीष यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी सुआपुर थाना करंडा जनपद गाजीपुर  वर्तमान निवास चित्रगुप्त नगर कॉलोनी पहड़िया थाना लालपुर पांडेयपुर वाराणसी स्थित आवास पर  न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर द्वारा जारी आदेश धारा 82 सीआरपीसी की मुनादी कर तामील कराते हुए चस्पा कराया गया।

Hits: 110

Leave a Reply

%d bloggers like this: