विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

गाजीपुर। डिजिटल एम्पावरमेंट फाउंडेशन और एसेंचर के सौजन्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन जलालाबाद में सम्पन्न हुआ। इस विज्ञान प्रदर्शनी में आस-पास के दर्जनों विद्यालयों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने कुल 29 काउण्टर पर ग्रुप वाइज लगभग 40 प्रोजेक्ट्स के साथ भाग लिया। छात्र-छात्राओं नें ग्रीन सिटी, मिसाईल, खेतों को नुकसान पहुँचा रहे पशुओं से बचाव के लिए फ़ायर गन, सोलर सिस्टम, मिनी स्मार्ट सिटी, ग्रामीण परिवेश, हृदय संरचना, मानव संरचना, एक्सप्रेस वे, घरेलू उपकरणों से बनाये जाने वाले केमिकल्स,हाइड्रोलिक सिस्टम सहित कुल 40 प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी। इसमें उच्च स्तरीय कुल पांच टीम को प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागियों को मेडल,प्रमाण पत्र ,डायरी ,मोमेन्टो, टी-शर्ट इत्यादि देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 

इस अवसर पर सदर विधायक के प्रतिनिधि सुरेश चंद्र साहू ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा का विकास होता है। डायट प्रवक्ता हरिओम यादव ने भी प्रतियोगी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम ने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए बच्चों का हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरिशंकर चौहान, पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता, डॉ अनिल वर्मा, रामअवध कुशवाहा, मनीष कुमार साहू, योगेश कुमार, उत्कर्ष पाण्डेय, मधुसूदन पाण्डेय सहित काफी लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के संचालन और व्यवस्थापक के रूप में प्रमोद वर्मा, अरुण यादव और बृजेश प्रजापति का विशेष योगदान रहा।

Views: 8

Leave a Reply