बीस हजार रुपये रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज व आरक्षी गिरफ्तार                 

जौनपुर। जब प्रशासनिक अधिकारी ही जनता की रक्षा के स्थान पर रिश्वत के लिए उनका दोहन करने में नहीं चुकते हैं तो मजबूरन जनता को उन भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए विवश होना पड़ता है।                                                           ऐसी ही एक घटना जौनपुर जिले के धनियाँमऊ पुलिस चौकी पर घटी, जहां पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए धनियाँमऊ चौकी इंचार्ज और एक आरक्षी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।  टीम दोनों आरोपियों को लेकर बदलापुर कोतवाली आयी और उनका हाथ धुलवाकर रंगीन पानी को कब्जे में ले लिया।  बताया जाता है कि बक्शा थाना क्षेत्र सरायहरखू गांव निवासी जयशंकर यादव ने एंटीकरप्शन टीम वाराणसी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि पड़ोसी विपक्षी के कहने पर मेरे मकान के निर्माण को पुलिस ने रोक दिया है। उस जमीन की पैमाइश तहसीलदार के निर्देशन में हो चुकी है और उस मकान में रह रहा हूं। सत्यता जानने के बावजूद, मकान के काम को कराने के एवज में धनियाँमऊ पुलिस चौकी प्रभारी भिल्लू राम पचास हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। असमर्थता जताने के बाद दरोगा और आरक्षी ने पच्चीस हजार रुपए में मामला तय किया है।                                  इस शिकायत पर कार्रवाई के लिए एन्टी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और बीस हजार रुपए के केमिकल लगे रुपए पीड़ित को दिया। टीम के अधिकारी चौकी के आस पास इधर उधर मौजूद रहे। तय कार्यक्रम के अनुसार, जयशंकर यादव ने जब रुपए उन्हें दिया तभी एन्टी करप्शन टीम ने उपनिरीक्षक  भिल्लूराम और आरक्षी सूर्यप्रकाश को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एन्टी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

Views: 189

Leave a Reply