विद्यालय में आवश्यक है पेयजल और मूलभूत सुविधाएं 

गाजीपुर। विकास खंड जखनियां क्षेत्र अंतर्गत जमसड़ा ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय सिंधु बारी में शिक्षण कक्षों की उचित व्यवस्था,  लाईब्रेरी में मौजूद उपयोगी पुस्तकें तो मौजूद हैं लेकिन सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बावजूद विद्यालय में पढ़ने वाले मासूम आज भी अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते हैं।

      उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में मूलभूत शैक्षिक सुविधाओं के मद्देनजर स्थापित इस विद्यालय में आज भी मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं। दिव्यांग शौचालय के साथ छात्र शौचालय का अभाव है वहीं शुद्ध पेयजल जल की किल्लत भी आज तक है। इतना ही नहीं बल्कि सत्र 19-20 से संचालित जूनियर हाईस्कूल में अब तक  किसी शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो पाई है। अब संयुक्त रूप से कक्षाओं का संचालन किया जाता  है। मौसम के बिगड़ते मिजाज में जहां विद्युत प्रकाश की कमी खलती है वहीं विद्यालय से सटा खड़ंजा संपर्क मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को लाचार है। विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण तै हुआ लेकिन मुख्य द्वार आज भी नदारद है।इसके  चलते छुट्टा आवारा पशुओं का आना-जाना परिसर में लगा रहता है और मासूमों के चोटिल होने का खतरा मंडराता रहता है। अभिभावकों ने विद्यालय में पढ़ाई व्यवस्था उचित बताते हुए प्रधानाध्यापक लालजी विश्वकर्मा और सहायक शिक्षिकाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं के प्रति विभागीय अधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है ताकि नौनिहालों को उचित व्यवस्था मिल सके।

Views: 59

Leave a Reply