बच्चों को खुलकर खेलने का दें अवसर – सुहानी तन्ना

गोरखपुर। दिव्यांग बच्चों के विकासात्मक प्रतिमान पर एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन सीआरसी में सोमवार को किया गया। संगोष्ठी को नई दिशा रिसोर्स सेंटर- हैदराबाद की विषय विशेषज्ञ सुहानी तन्ना ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को स्वाभाविक रूप से खुलकर खेलने का अवसर प्रदान करें। जिससे उनका भाषा संप्रेषण और वाणी कौशल का विकास हो सके। बच्चों को उनके रूचि के अनुसार अभिव्यक्ति का भी अवसर दें, जिससे वह दूसरों की बात समझ सकें और अपनी बात कह सकें।       वक्ता केशव बिश्नोई ने कहा कि विकास की अवस्था के दिनों में माता-पिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उनको बच्चों पर निगरानी रखते हुए उन्हें विकास के उचित अवसर प्रदान करें। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज की संगोष्ठी इसलिए महत्वपूर्ण है कि सीआरसी में आने वाले ज्यादातर बच्चे विकासात्मक दिव्यांगता से ग्रसित है और वे आवश्यक संप्रेषण नहीं कर पाते हैं। इस प्रकार की संगोष्ठी से अभिभावकों को सीखने की जरूरत है। कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि नई दिशा रिसोर्स सेंटर के साथ इस प्रकार के पहले भी ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है और आज प्रत्यक्ष रूप से अभिभावकों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राजेश कुमार यादव एवं नागेंद्र पांडेय सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Visits: 91

Leave a Reply