सर्राफा व्यवसायी को धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

गाज़ीपुर । मरदह कस्बा निवासी प्रतिष्ठित सर्राफा अनिल वर्मा एवं उनके पुत्र को दुकान में घुसकर गोली मारने की धमकी देने एवं रंगदारी मांगने के आरोपी शातिर वशिष्ठ राम को मरदह पुलिस ने तमंचे एवं कारतूस के साथ पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मरदह कस्बा निवासी सर्राफा एवं कपड़े के व्यवसायी अनिल वर्मा की मोबाइल पर 6 जनवरी 2023 की दोपहर में फोन करके बसवारी गांव निवासी वशिष्ठ राम ने दुकान में घुसकर सीसीटीवी कैमरे के सामने पिता -पुत्र को चार दिन के अंदर गोली मारने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि मरदह थानाध्यक्ष को जाकर आडियो सुना दो तुम्हे कोई बचा नहीं सकता है । धमकी से भयभीत अनिल वर्मा ने वशिष्ठ राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक  सहित मुख्यमंत्री को पत्र देकर अपराधी की गिरफ्तारी व जान -माल की रक्षा एवं सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की थी। जिला स्वर्णकार संघ के जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार वर्मा ने तत्काल सुरक्षा देने एवं गिरफ्तारी की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी। मरदह थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया कि मटेहु पुलिस चौकी प्रभारी कौशलेंद्र सिह सहित पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड के पास से घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया उसके पास से एक देशी तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया । आरोपी के खिलाफ मरदह थाने में सात आपराधिक मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं। इसके साथ इसकी गतिविधियों में संलग्न साथियों की पुलिस जांच कर रही है। दोषी मिलने पर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Visits: 138

Leave a Reply