लाखों के नकली नोटों के साथ छह अभियुक्त गिरफ्तार, नोट बनाने की सामग्री बरामद

गाजीपुर। नकली नोट बनाकर  बाजार में वितरण (सप्लाई) करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के छह अभियुक्तों को स्वाट टीम व कोतवाली सदर  पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

      उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को दोपहर में अपने कार्यालय में पत्र प्रतिनिधियों को दी। बताया गया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 500 रुपए की 369 नकली नोट, 200  की एक व 100 रुपए के कुल 261 नकली नोट कुल रूपये 2,10,800, नोट बनाने की प्रिंटर मशीन, नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले पेपर व एक नोट पर चिपकाने वाली चमकीली हरी पट्टी व तीन मोटर साइकिल बरामद हुआ है।

    पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नकली नोट बनाने वाले अन्तर्राज्यीय (बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड आदि) गिरोह के छह अभियुक्तों को शनिवार को समय 15.20 बजे आर.टी.आई. ग्राउण्ड गाजीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास वर्मा पुत्र स्व. दीनानाथ वर्मा निवासी ग्राम मौधिया थाना सादात जनपद गाजीपुर, संजय कुमार दूबे उर्फ पप्पू दूबे पुत्र बाल कृष्ण दूबे निवासी खतीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम सोहिलापुर थाना कोतवाली गाजीपुर, अमर ज्योति मौर्या उर्फ छोटू पुत्र अमर देव मौर्या निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर हाल पता छोटा ब्रह्म स्थान, गोरा बाजार थाना कोतवाली गाजीपुर, फिरोज शाह पुत्र जैनुद्दीन निवासी नई बस्ती थाना जमानियां जनपद गाजीपुर, नीरज सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम पचौरी थाना गहमर जनपद गाजीपुर तथा संतोष यादव उर्फ डब्लू पुत्र स्व. केशव यादव निवासी ग्राम बेटवार कला थाना जमानियां जनपद गाजीपुर रहे। अभियुक्तों से प्राप्त अवैध सामानों को कब्जा पुलिस मे लिया गया। पूछताछ से अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग गैंग बनाकर अपने तथा अपने साथियों के आर्थिक,भौतिक एवं बुनियादी लाभ के लिये धन अर्जित किये जाने हेतु जाली नोटों को तैयार कर उनका संग्रहण और भारतीय बाजार में प्रचलन/वितरण छोटे-छोटे बाजारों व अन्य राज्य बिहार से लेकर उ.प्र.  व अन्य जनपदों मे छोटे दुकानदारों, सब्जी बेचने वालों,रिक्शा चलाने वाले को बड़ी नोट देकर तथा कुछ सामान लेकर पैसे इकठ्ठा करते हैं। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार  विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। संतोष यादव पर विभिन्न क्षेत्रों में कुल आठ मुकदमें पंजीकृत हैं।        अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गौरव कुमार क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर, प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक रामाश्रय राय स्वाट टीम प्रभारी गाजीपुर, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सर्विलांस प्रभारी, उपनिरीक्षक अमित पाण्डेय थाना कोतवाली, मुख्य आरक्षी आशुतोष व विकास श्रीवास्तव स्वाट टीम, चालक मुख्य आरक्षी विनित कुमार कोतवाली,आरक्षी चन्दन मणि त्रिपाठी, जयंत सिंह, अजय प्रसाद, राकेश सोनकर, ओम प्रकाश सिंह स्वाट टीम गाजीपुर और आरक्षीगण राघवेन्द्र सिंह, चन्द्रदेव, शैलेन्द्र तथा  देवानन्द थाना कोतवाली सदर गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 296

Leave a Reply