बाइक की डिग्गी से चोरी के सामानों व रुपयों संग अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। सड़क के किनारे बाइक रोककर लघुशंका करने गये चालक की बाइक की डिग्गी से तीन चोरों ने धनराशि चुरा लिया। यह घटना गत छह जनवरी को भांवरकोल थाना क्षेत्र के  बीरपुर बदौली लिंक मार्ग पर घटित हुई थी। इसके सम्बन्ध में भुक्तभोगी संतोष कुमार पुत्र बृजनन्दन सिंह निवासी ग्राम खमैनी थाना रामपुर चौरम जनपद अरवल बिहार द्वारा भांवरकोल थाने पर तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसकी विवेचना  थानाध्यक्ष भांवरकोल द्वारा की गयी तो ज्ञात हुआ कि वादी संतोष कुमार , लोन पर पैसा देने वाली कंपनी सत्या माइक्रो कैपिटल लिमिटेड में पैसा वसूली का कार्य करता है। दिनांक 06.01.2023 को वह ग्राम बीरपुर व ग्राम बदौली तथा आस के अन्य गांव से समूह का रुपया वसूल कर रुपयों को साथ में लिये पिट्ठू बैग में रखकर बैग को अपनी मोटर साइकिल की डिग्गी में रखा था। बीरपुर बदौली लिंक मार्ग पर आते समय उसने अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर लघुशंका की।उसी दौरान तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी मोटर साइकिल की डिग्गी खोलकर उसमें रखा पैसों से भरा पिट्ठू बैग चुरा लिया।

           थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही विवेचना से अभियुक्त अनुज पाठक उर्फ चीकू पुत्र अष्ठभुजा पाठक निवासी बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर, अंकित गिरी पुत्र शिवराम गिरी ग्राम अबिसहन थाना कासिमाबाद गाजीपुर हालपता ग्राम तरांव थाना भांवरकोल गाजीपुर और एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात का नाम प्रकाश में आया। पुलिस उन चोरों की सुरागरसी पतारसु में लगी थी‌। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर, प्रकाश में आये अभियुक्त अनुज पाठक उर्फ चीकू पुत्र अष्ठभुजा पाठक निवासी बीरपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर को शनिवार समय 06.25 बजे बीरपुर चट्टी से गिरफ्तारी किया गया। उसके पास से चोरी का 34000 रुपये नगद व वादी का पिट्ठू बैग, परिचय पत्र व कलेक्शन सीट (रसीद) बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।औ अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय, आरक्षी  देवेन्द्र कुमार यादव, शुभम सिंह, चन्द्रभान बिन्द तथा महिला आरक्षी एकता देवी व प्रियंका राव थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहीं।

Visits: 13

Leave a Reply