पशु आरोग्य मेले में निशुल्क दवा वितरण 

गाज़ीपुर। सादात क्षेत्र के बघांव ग्रामसभा में पशु पालन विभाग की तरफ से पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें साढ़े तीन सौ पशुओं का उपचार और दवा वितरण किया गया। प्रधान प्रतिनिधि उदयभान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण और गौ पूजन कर पशुमेला की शुरूआत किया। सादात के पशु चिकित्साधिकारी डा. जनार्दन मौर्य ने पशुओं को ठंड से बचाव के उपाय के साथ ही गोकुल मिशन, पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डा. रमेश कुमार यादव ने बांझपन, थनैला, गलाघोंटू, खुरपका, मुंहपका, आदि के बारे में जानकारी दी। डा. राधेश्याम गुप्ता ने टीकाकरण, पशुओं को दिए जाने वाले आहार की मात्रा आदि के बारे में बताया। इस मौके पर राजेशपति, अरविंद प्रकाश, अशोक, मोनू, बचाऊ, मनोज, कल्पनाथ प्रजापति, जवाहिर, फेकन राम, सुरेन्द्र, रामबचन, गुलजारी राम, हीरा आदि उपस्थित रहे।

Visits: 178

Leave a Reply