शिविर में हुआ मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन

गाजीपुर। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा संचालित केवीएस मेडिकल कॉलेज मरदापुर सादात में शनिवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। शिविर में 155 मरीजों का रजिस्ट्रेशन करते हुए उनके मोतियाबिंद का निःशुल्क सफल ऑपरेशन कर दवा और चश्मा इत्यादि प्रदान किया गया। बताते चलें कि इस वर्ष अब तक 618 लोगों का आपरेशन हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया है, जबकि अब तक 5300 लोगों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा चुका है। इस सराहनीय कार्य के लिए क्षेत्रीयजनों ने संस्था के चेयरमैन डॉ. विजय कुमार यादव को साधुवाद दिया, जिनके प्रयास से लोगों के जीवन में पुनः रोशनी मिल सकी है। संस्था की वाइस चेयरमैन व मनिहारी पंचम क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य डॉ. वंदना यादव ने शिविर में आपरेशन कराये मरीजों का कुशलक्षेम जाना और उन्हें हर संभव यथोचित सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। डॉ. वंदना यादव ने कहा कि मानव सेवा सर्वोपरी है। इससे बढ़कर कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंदों व असहायों की सेवा करना एक पुनीत कार्य है। उन्होंने इस नेक कार्य के प्रति संस्था से जुड़े लोगों के सदैव तत्पर रहने की बात कहते हुए शिविर में आये लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव की पहल पर लंबे समय से कृष्ण सुदामा ग्रुप की तरफ से सादात क्षेत्र में गरीबों की आंखों के मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। ऑपरेशन के साथ ही दवा, चश्मा आदि की भी निःशुल्क व्यवस्था की जाती है। उनका मानना है कि जरूरतमंदों की सहायता करना हमारी संस्कृति व परंपरा की पहचान है। हमें इसे लगातार आगे बढ़ाते रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रशानिक अधिकारी डॉ. रामअवध यादव, प्राचार्य इंजी. दिलीप राठौर, अनुज यादव, रामभरोस यादव, पंकज आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 61

Leave a Reply