बाल मेले में स्कूली बच्चों ने दिखाये अपने हुनर और बटोरी शाबाशी


गाजीपुर। बाल दिवस के अवसर पर दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल जखनियां में आयोजित बाल मेला सम्पन्न हुआ। । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माता कुसुम देवी पीजी कॉलेज कुडिला जखनियां की प्राचार्य श्रीमती विभा सिंह एवं प्रबंधक विपिन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ ही ऐसे आयोजनों में प्रतिभाग करने से बच्चों की छिपी प्रतिभा उजागर होती है। विद्यालयी मंच इसके लिए सर्वथा उपयुक्त होता है जहां अपनों के बीच अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास करता है। बाल मेले में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों और चाय -काफी के स्टाल लगाए जिन पर ग्राहक के रूप में बच्चों व अभिवावकों की भीड़ लगी रही। मेला का आकर्षण यश जायसवाल, कैफ अहमद, बृजेश चौहान, रितेश भारद्वाज आदि द्वारा लगाया गया कामर्स स्पिन लकी ड्रॉ रहा, जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के उपहार जीते। इस मौके पर प्रधानाचार्य संतोष राय, पीसी कुशवाहा, राकेश गोस्वामी, विवेक सिंह, सत्येन्द्र कुमार, आरिफ अंसारी, बृजेश यादव, शशि मौर्या, संध्या मौर्या, आकांक्षा सिंह, शैलेश सिंह, शिवमुनि तिवारी, शैलेन्द्र प्रजापति सहित समस्त शिक्षक/शिक्षिका, स्कूल के बच्चे सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में सादात नगर स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल और मां काली आदर्श पब्लिक स्कूल शिशुआपार में भी बाल मेला सम्पन्न हुआ। मेले में छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों व सामानों की धूम रही। बच्चों और अभिभावकों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया। स्टालों पर बच्चों ने मोमोज, पानी पूरी, आलू चाट, भेल पूरी सहित अनेकों प्रकार के व्यंजनों के साथ ही साथ सजावटी वस्तुओं के स्टाल लगाए, जिस पर शिक्षकों व बच्चों संग अभिभावकों ने भी जमकर खरीदारी की। इस मौके पर मां काली आदर्श पब्लिक स्कूल शिशुआपार के प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार राय, प्रिंसिपल सुधा राय, प्रवेश कुमार, अवधेश राम, सोनी, कृष्णानन्द गुप्ता, तनु गुप्ता, अंजली गुप्ता, होली चाइल्ड स्कूल सादात के प्रबंधक डा. जयप्रकाश भारती, प्रिंसिपल रीता शर्मा, शालिनी आर्या, ज्योति बर्नवाल, रंजन बर्नवाल, रंजना सिंह, बिन्दु, आरती चौहान, पूजा सिंह, नंदिता तिवारी, सौम्या वर्मा, आदित्य आर्या सहित बच्चे व अभिवावक मौजूद रहे।

Views: 394

Leave a Reply