नजर लागी राजा तोरे शौचालय पे

गाजीपुर। सरकारी योजनाओं के धन का बंदरबांट कैसे होता है, यह देखने के लिए गाजीपुर जिले के सादात क्षेत्र पंचायत का बहरियाबाद आपका स्वागत करता है। यह कहना है उस क्षेत्र के निवासियों का क्योंकि जो वित्तीय वर्ष अभी शुरू ही नहीं हुआ और ना ही उसके लिए कोई धनराशि गांव को आवंटित की गई फिर भी आने वाले वर्ष वित्तीय वर्ष के नाम पर पैसा उतारने का खेल अभी से जारी है। बताते चलें कि विकास खण्ड सादात अंतर्गत ग्राम पंचायत आराजी कस्बा स्वाद (बहरियाबाद) एक वित्तीय वर्ष आगे चल रहा है। इसकी पुष्टि यहां के ग्राम पंचायत के कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय एवं स्नान घर पर स्पष्ट अक्षरों में वित्तीय वर्ष 2023-24 दर्ज है। जिसका आगाज़ होने में अभी भी तकरीबन साढ़े चार माह का समय बाकी है। इस सन्दर्भ में बहरियाबाद के पूर्व प्रधान नेसार अंसारी का कहना कुछ और है। वे कहते हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दरम्यान वर्ष 2020-21 में करीब सात लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय और स्नान घर बनवाया था। वर्तमान प्रधान शहनाज बेगम के प्रतिनिधि अब्दुल खालिक अंसारी द्वारा उसी भवन की रंगाई-पुताई कराकर उनके कार्य का भी श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है। इतना ही नहीं वरन मजेदार बात तो यह है कि भवन के ऊपर अभी से वित्तीय वर्ष 2023-24 लिख दिया गया है, जिसे शुरू होने में साढ़े चार महीना बाकी है। अपना नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर एक ग्रामवासी ने कहा कि यह वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच का मामला है और और लोग चटकारे लेकर इसका मजा ले रहे हैं क्योंकि पूर्व और वर्तमान प्रधान आपस में सगे भाई हैं।

Views: 316

Leave a Reply