घर के भीतर मृत मिली मां बेटी, गला दबाकर हत्या की आशंका 

आईजी व एसपी ने किया मौके का मुआइना और मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के कठउत गांव में अलसुबह घर के भीतर दो महिलाओं का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गयी। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेंज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के. सत्यनारायण व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा वहां मौजूद परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली गई। उन्होंने मातहतों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि अलसुबह पुलिस को सूचना मिली कि मां कौशल्या देवी 70 वर्ष एवं उनकी बेटी मानती देवी 40 वर्ष का शव मकान के अंदर एक ही कमरे में पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही में लग गयी। शव को देखकर अनुमान लगाया गया कि दोनों की हत्या गला दबा कर की गयी है। इस संबंध में मृतका कौशल्या देवी के पुत्र गौरी शंकर राजभर के गांव के ही दो नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। नामजद आरोपियों में एक उसी गांव के अधिवक्ता संजय राय बबलू हैं जो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैं, तथा दूसरे आरोपी अमित राय हैं जो शिक्षक हैं और दीवानी न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कमला राय के पुत्र हैं। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला रुपए के लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। पता चला है कि मृतका के पुत्र ने एक व्यक्ति की जमीन तेइस लाख रुपए में बिक्री कराई थी। जमीन खरीदने वाले ने सारे रुपए दे दिए परन्तु जमीन विक्रेता को पैसे नहीं मिले। वह सारा पैसा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व गौरीशंकर के पास ही रह गया। पैसे के लेनदेन को लेकर कई बार पंचायत हुई, जिसमें गौरीशंकर ने स्वीकार किया कि आधा पैसा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के पास और आधा पैसा उसके स्वयं के पास है। उसने वह पैसा खर्च कर लिया है। वह अपना मकान बेच कर वह पैसा चुकता कर देगा। उसका मकान उसकी मां के नाम से था जिसे बेचने को लेकर के मां बेटे में कहासुनी होती रहती थी। पुलिस ने मृतका के पुत्र गौरी शंकर को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया है और विभिन्न कोणों से घटना की सत्यता का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस ने आशा व्यक्त की है कि शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा और हत्यारा पुलिस गिरफ्त में होगा।

Visits: 108

Leave a Reply