खुली बैठक में विकास हेतु बनी कार्य योजना

गाजीपुर। राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम अंतर्गत सादात ब्लाक के सभी 88 ग्राम पंचायतों में रविवार को विशेष बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में ग्राम पंचायतों में सतत विकास के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करते हुए सुशासित गांव, साफ एवं हरा गांव, गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका वाला गांव, बाल मैत्री गांव, विकास में लैंगिक समानता वाला गांव, पर्याप्त जल वाला गांव, स्वस्थ ग्राम, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, गांव में संरचनात्मक ढांचे की उपलब्धता सहित अन्य बिंदुुओं पर चर्चा की गयी।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिशुआपार में एकाउंटेंट/पंचायत सहायक रोमा राय की देखरेख में हुई बैठक में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया गया। वहीं स्वच्छता, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छता कार्यक्रम, जल संरक्षण, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रमों के संबंध में गहनता पूर्वक विस्तार से चर्चा की गई। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील राय, यूनियन बैंक आफ इंडिया सादात की मुख्य शाखा के फील्ड ऑफिसर ज्ञानेश्वर, प्रद्युम्न कुमार राय, अनिल राय, रिंकी राय, शशांक, शैलेंद्र कृष्ण, चंदन कुशवाहा, बृज किशोर राय, अजीत, नीलम, राम पलट राजभर सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Visits: 108

Leave a Reply