अपहरणकर्ता पहुंचा सलाखों के पीछे

गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्रान्तर्गत भदौरा बाजार से नाबालिक लड़के का अपहरण कर फिरोती लेने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 लाख 37 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन व एक अवैध असलहा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
बताते चलें कि चार मार्च को थाना पर पीडित जिशान अब्दुल्ला पुत्र मो० हसमतुल्लाह उर्फ गुड्डू निवासी खास लोदीपुर जमानियां कस्बा थाना जमानियां जनपद गाजीपुर जो अपने मोसा के घर खतना के कार्यक्रम में अपनी माँ के साथ दो मार्च को भदौरा बाजार में आया था। वहाँ पर खतना कार्यक्रम के पश्चात पीड़ित के रिश्तेदार रोनक उर्फ अब्दुल समीर पुत्र अब्दुल हन्नान निवासी जफरपुरा थाना मुहम्मदाबाद गाजीपुर के द्वारा अपने साथियों से मिलकर जिशान अब्दुल उम्र करीब 8 वर्ष का अपहरण कर लिया था। उसने फिरौती के लिए
जिशान के परिजनो से 02 करोड़ रुपये की माँग की गयी और फिरोती का पैसा न देने पर बच्चे की हत्या कर देने की धमकी दी गयी थी।
इसके पश्चात जिशान के परिजनों द्वारा 15 लाख रुपये फिरौती देकर बच्चे को मुक्त कराया। इस घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अभियुक्तगणों की पतारसी सुरागरसी हेतु स्वाट प्रभारी मय टीम तथा गहमर पुलिस टीम को लगाया गया। उसी क्रम में कल मंगलवार को समय करीब 07.45 बजे एक अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर स्वाट टीम तथा गहमर पुलिस द्वारा नगदीलपुर तिराहा वन विभाग के पीछे थाना गहमर जनपद गाजीपुर के पास से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त अफरोज राइनी पुत्र मु० मुस्तफा निवासी महुआबाग थाना कोतवाली गाजीपुर के कब्जे से अपहरण कर फिरौती में लिये गये 02 लाख 37 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल व एक नाजायद तमंचा 315 बोर मय कारतूस व मोबाइल फोन बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि इस घटना में शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेंज चुकी है। वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना गहमर जनपद गाजीपुर,उपनिरीक्षक राकेश कुमार सिंह सर्विलांस / स्वाट प्रभारी गाजीपुर व अशोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सेवराई थाना गहमर,मुख्य आरक्षी संजय सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार पटेल स्वाट टीम,का० राजीव कुमार, हे०का० संजय सिंह रजावत व अमित सिंह स्वाट टीम,आरक्षीगण संजय प्रसाद, दिनेश कुमार व प्रमोद कुमार स्वाट टीम गाजीपुर और आरक्षीगण मनीष कुमार, विवेक त्रिपाठी, विनोद कुमार,महिला आरक्षी शालिनी पटेल तथा वर्षा मौर्या शामिल रहीं।

Views: 144

Leave a Reply