अवैध असलहे संग दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। नन्दगंज थाना व स्वाट टीम द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी।
    पुलिस अधीक्षक द्वारा विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपराध एंव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, गुरुवार की राय करीब 11.30 बजे थानाध्यक्ष नन्दगंज मय हमराहियान व स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह सहेड़ी हाइवे तिराहा पर भ्रमणशील थे। उसी दौरान सूचना मिली कि सहेड़ी की तरफ दो व्यक्ति दो पहिया वाहन से शस्त्र एवं कारतूस के साथ मुड़वल प्राथमिक पाठशाला की ओर अपराध करने की नियत से आ रहे हैं। 
        उपरोक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना टीम व स्वाट टीम द्वारा मुड़वल स्थित प्राथमिक पाठशाला के पास के पहुचकर सहेड़ी की ओर से आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की चेकिंग किये जाना लगा, सहेड़ी की तरफ से आती बुलट मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे दबिश देकर पुलिस टीम ने गिरफ्त में ले लिया। दोनों अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध असलहे  बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र स्व. धर्मराज सिंह निवासी आंकुशपुर थाना नन्दगंज गाजीपुर सेअवैध पिस्टल 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, तथा अभिषेक यादव पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी कैथौली थाना मरदह जनपद गाजीपुर के कब्जे से अभियुक्त अभिषेक यादव के पास से एक तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

       गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नन्दगंज धीरेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम,उपनिरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह व मुख्य आरक्षीगण अखिलेश वर्मा थाना नन्दगंज व प्रेम शंकर स्वाट टीम और आरक्षी प्रमोद कुमार स्वाट टीम व संतोष कुमार, अंकित सिंह व धर्मेन्द्र कुमार थाना नन्दगंज, गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 188

Leave a Reply