स्वामी जी रहे युग दृष्टा – अनिल पाण्डेय

दुल्लहपुर (गाज़ीपुर)। किसान को अपना भगवान मानने वाले  किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती का जयंती समारोह दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में  क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वंदे मातरम के साथ प्रारंभ हुए समारोह को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि अपने गांव देवा जैसे पिछड़े क्षेत्र से निकलकर अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल फूकते हुए किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करते हुए स्वामी सहजानंद सरस्वती जी ने किसान को भगवान के रूप में मानाl उन्होंने कहा कि हमने गली ,जंगल और पहाड़ों में ढूंढा, मुझे कहीं  भी भगवान का दर्शन नहीं हुआl भगवान वास्तव में कहीं है तो वह भारत के किसानों में,  उन्होंने अपना कार्य क्षेत्र विस्तार बिहार को बनाया ।और अपने बाल्यकाल   स्वामी जी के बचपन का नाम नवरंग राय रखा था। उनके उनके पिता को क्या पता था कि एक दिन जूनियर हाई स्कूल में टॉप करने वाला  विद्यार्थी अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का पहला राष्ट्रीय अध्यक्ष होते हुए परिव्राजक सन्यासी के रूप में दंड धारण करके स्वामी सहजानंद सरस्वती कहलायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में पूर्व जिला मंत्री भाजपा राजेश सोनकर, राम जी वर्मा, राधेश्याम चौरसिया, लाल बहादुर चौहान ,कमलेश चौहान ग्राम प्रधान, शिवम मोदी, अजय पांडे ,संतोष मौर्यसोनू ,बबलू राय, पिंटू तिवारी, सोनू विश्वकर्मा कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विजय तिवारी एवं संचालन श्री राम प्यारे यति ने किया

Views: 124

Leave a Reply