रजत जयंती तथा पुरातन छात्र सम्मेलन में एकेडमी  की ई- मैगजीन हुई अनावरित

गाजीपुर। क्रिएटिव विजन सोसाएटी द्वारा संचालित  न्यू होराइजन एकेडमी तुलसी सागर में विद्यालय का रजत जयंती तथा पुरातन छात्र सम्मेलन ससमारोह मनाया गया।
      कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर बंदे मातरम से हुआ। एकेडमी के प्रबंधक निदेशक प्रो अमर नाथ राय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के पच्चीस वर्षों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों, पुरातन छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूर्ण करने तथा शिक्षा एवं संस्कृति के मूल मंतव्य को हासिल करने का आह्वान किया।
    कार्यक्रम के प्रारंभ में एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुति कर समारोह में शमां बांध दी। देशभक्ति गीत तथा समसामयिक घटनाक्रम पर केंद्रित गीत एवं नाट्य कार्यक्रम में वेदिका राय, रंजना, कृतिका, रिद्धिमा,माधवी आदि ने भाग लिया।
     इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों पुरातन छात्र छात्राओं को संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिनमें अनुराग,वैभव, नवीन दास, रामदास,गौरव,शुभम, वर्तिका आदि प्रमुख रहे। एकेडमी की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता पांडेय ने संस्था से जुड़े पूर्व शिक्षिकाओं शबाना, फरजाना,निधि , प्रीति, अंजली और सिम्पी को प्रतीक चिन्ह तथा शाल प्रदान कर सम्मानित किया।
     इस अवसर पर डॉ जे एस राय तथा राजीव कुमार राय ने एकडमी  की ई- मैगजीन का अनावरण किया। इस मैगज़ीन में गत २५ वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए पूर्व एवं वर्तमान शिक्षिकाओं छात्र -छात्राओं तथा प्रबंध तंत्र से संबद्ध पदाधिकारी गण के आलेख समृद्ध किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता मिश्र ने तथा
धन्यवाद ज्ञापन एकेडमी के निदेशक प्रो. अजय राय ने किया।

Views: 55

Leave a Reply