पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, लड़की बरामद

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नोनहरा पुलिस ने
पाक्सो एक्ट के नामजद वांछित अभियुक्त को सुबह गिरफ्तार करने से सफलता पायी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लड़की को भी बरामद कर लिया।
बताया गया कि थानाध्यक्ष नोनहरा द्वारा टीम बनाकर आने-जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की निगरानी की जा रही थी। उसी दौरान सूचना मिली कि कुछ देर पहले चौरही मोड़ के पास मु0अ0सं0 318/20 धारा 363, 366, 376 आईपीसी व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अमित भारद्वाज,मुंह पर दुपट्टा बांधे एक लड़की के साथ कहीं जाने के लिए वाहन का इन्तजार कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम चौरही मोड़ जा धमकी। वहाँ पर एक लड़की मुह पर दुपट्टा बांधे तथा उसके बगल में एक लड़का उसका हाथ पकड़े खड़ा मिला। पुलिस ने तत्काल उक्त व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े हुए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अमित राजभर उर्फ अमित भारद्वाज पुत्र रामाशीष भारद्वाज निवासी ग्राम सुसुण्डी थाना नोनहरा गाजीपुर बताया तथा उसके पास खड़ी युवती से महिला आरक्षी द्वारा नाम पता तस्दिक किया गया।
अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जहां विधिक कार्यवाही के उपरांत उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेंज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार पाण्डेय आरक्षी धर्मजीत मल्ल तथा महिला आरक्षी ज्ञानवती शामिल रहीं।

Views: 69

Leave a Reply