भाजपा नेताओं ने रेलवे महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर । पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक बीके त्रिपाठी द्वारा दुल्लहपुर में बन रहे बैगन टावर फैक्ट्री का निरीक्षण किया।
बताते चलें कि दोपहर 12:20 बजे विशेष ट्रेन से दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक ने पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा शिलान्यासित निर्माणाधीन बैगन टावर फैक्ट्री का निरीक्षण कर मातहदों को आवश्यक निर्देश दिया और लगभग डेढ़ घंटे बाद विशेष ट्रेन से ही वापस चले गये।
उसी बीच भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पांच सूत्रीय ज्ञापन महाप्रबंधक को सौंपा गया तथा मांगों के संबंध में कृत कार्रवाई से अवगत कराने का आग्रह किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन में दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा जिन ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित था उसे पुनः बहाल करने, वाराणसी गोरखपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कराने, रेलवे के किनारे बसे लोगों की जल निकासी के लिए रेलवे में बैगन टावर फैक्ट्री के पूर्वी छोर से नाला निर्माण एवं स्टेशन पर अतिरिक्त सफाई कर्मी की नियुक्ति तथा व्यवसायिक दृष्टि से आवंटित दुकानदारों को सुव्यवस्थित करने एवं अतिक्रमण हटाने की मांगे प्रमुख रहीं।
महाप्रबंधक के साथ मौजूद पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक ने नाला निर्माण की तत्काल कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल में मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व जिला मंत्री राजेश सोनकर, मंडल महामंत्री श्रवण सिंह,कोषाध्यक्ष रविंद्र गौर, मंडल मंत्री मनजीत मद्धेशिया, अजय पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 71

Leave a Reply