गैस बॉटिलिंग प्लांट का प्रधानमंत्री ने किया  उद्घाटन, कहा- विश्व में सबसे बड़ी होगी भारत की गैस पाइपलाइन

बांका(बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांका के बाराहाट में 131.75 करोड़ की लागत से स्थापित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का आज रविवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया। 29.74 एकड़ क्षेत्र में स्थापित इस संयंत्र का उद्घाटन करते हुए मोदी ने इसे बिहार के विकास में मील का पत्थर बताया।
उन्होंने कहा कि बांका एलपीजी प्लांट से बिहार के करीब 20 लाख लोगों को स्वच्छ एलपीजी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके जरिये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 11 लाख 10 हजार 183 ग्राहकों को सेवा दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा के पारादीप से गैस की सप्लाई बंगाल के दुर्गापुर और झारखंड से होते हुए बिहार के बांका तक की जा रही है। इस पाइपलाइन का विस्तार पटना, मुजफ्फरपुर, हल्दिया आदि जिलों को जोड़ते हुए देश के सात राज्यों तक किया जाएगा। इस पाइपलाइन से उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, यूपी, एमपी और गुजरात को जोड़ा जाएगा। यह विश्व की सबसे बड़ी गैस पाइपलाइन होगी। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत और बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है।

Views: 35

Leave a Reply