नई शिक्षा नीति 2020 विषयक राष्ट्रीय वेबिनार सम्पन्न

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय मलिकपूरा द्वारा ‘नई शिक्षा नीति 2020 का महत्व’ विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस राष्ट्रीय वेबिनार में विभिन्न प्रान्तों से 768 लोगों ने अपना पंजीयन किया था। वेबिनार के संयोजक भूगोल विभाग के सहायक आचार्य अभिषेक कुमार ने वेबिनार के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संचालक का दायित्व निभाया। आयोजक सचिव हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सर्वेश पाण्डेय ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि हमें ऐसी शिक्षा की जरूरत है जो सही मायनों में विश्व नागरिक बनने में हमारी मदद करे। वेबिनार का बीज वक्तव्य लाल बहादुर पी.जी. कॉलेज मुगलसराय, चंदौली के शिक्षा शास्त्र विभाग के वृजेश मिश्रा ने नई शिक्षा नीति के मसौदा बनने से लेकर नीति बनने तक सारी प्रक्रिया को विस्तार से बताया तथा इसके क्रियान्वयन को लेकर उत्साह दिखाया। विशिष्ट वक्ता दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग के डॉ. तरुण कुमार त्यागी ने कहा कि उच्च शिक्षा में स्ट्रीम से हटकर विषय चयन की छूट तथा शोध के साथ डिग्री एक अच्छी पहल है। विशिष्ट वक्ता हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय की डॉ. प्रीति सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में स्त्री पक्ष पर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्य वक्ता श्री गांधी महाविद्यालय, सीतापुर के हिन्दी विभाग के गोपाल सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति हमारी संस्कृति के उज्ज्वल पक्षों को लेकर चलती है। एचआरडीएम को शिक्षा मंत्रालय नाम देना इसी का एक उदहारण है। मुख्य वक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बक्सर के व्याख्याता नवनीत कुमार सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में व्यावसायिक शिक्षा पर जोर देना सार्थक पहल है।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.(श्रीमती) पुष्पा सिंह ने वेबिनार के आयोजन को एक सार्थक पहल बताते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है तथा नवाचार को विशेष महत्त्व देती है। वेबिनार में तकनीकी सहयोग महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में सह आचार्य डॉ.बालगोविन्द सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन वेबिनार के सह-संयोजक सैन्य विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य प्रिंस कसौधन ने किया।

Visits: 46

Leave a Reply