डीपीआरओ के स्थानांतरण के लिए ग्राम प्रधानों ने कसी कमर

गाजीपुर। डीपीआरओ के उत्पीड़न के खिलाफ लामबद्ध ग्राम प्रधान संघ ने जमानियां ब्लाक परिसर में एकत्र हो कर विकास खण्ड पहुंचे और विभिान्न मांगों से संबंधित पत्रक खंड विकास अधिकारी को सौंपा। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सियाराम यादव के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधान विकास खण्ड कार्यालय पहुचे और प्रधानों के उत्पीड़न के विरोध में बीडीओ हरिनरायन को पत्रक सौंप कर जिला पंचायतराज अधिकारी का स्थानांतरण करने की मांग की। प्रधानों का आरोप है कि बिते कई माह से गांव में किये गये मनरेगा,सामुदायिक शौचालय,पंचायत भवन,अन्य विकास कार्य जैसे नाली खड़ंजा आदि का भुगतान नहीं किया गया है,जिससे परेशानी हो रही है। कहा कि जब तक जीपीडीपी का पुर्ण रूप से पालन नहीं किया जाता है तब तक सभी 83 ग्राम पंचायत के प्रधान गांव में किसी भी प्रकार का कार्य जैसे मनरेगा‚सामुदायिक शौचालय‚ पंचायत भवन‚कायाकल्प योजना के तहत कार्य आदि नहीं करेंगे। विजय यादव ने कहा कि हम ग्राम प्रधानगण रात दिन मेहनत कर के भीषण दंश को झेलते हुए निष्पक्ष सेवा भाव से शासन प्रशासन के निर्देश पर कार्य कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों के रवैया ग्राम प्रधानों के प्रति ठीक नही है। जिस कारण से ग्राम प्रधानों के सम्मान को ध्यान में रख कर सभी विकास कार्यो का बहिष्कार किया जा रहा है। इस अवसर पर संतोष कुशवाहा‚कोमल कुशवाहा,पंचम यादव,अशोक कुमार,उमेश यादव, ‚मदन यादव‚ सुदर्शन कुशवाहा, कामेश्वर सिंह,कृष्णा कुशवाहा‚रामअशीष कुशवाहा, नवीन कुमार, राजेश‚बबलू सिंह आदि ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Views: 61

Leave a Reply