कोरोना अपडेट ? लगातार बढ़ रही है संख्या…..

गाजीपुर। कल वुधवार को कोविड-19 के कुल 32 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 653 हो गई है। कल नये पाए गए 32 मरीजों में सर्वाधिक संख्या शहर के बड़ीबाग में मिली, जहां एक ही दिन में 11 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही सदर कोतवाली,पुलिस लाइन तथा जिला अस्पताल में भी संक्रमित पाए जाने से सरकारी महकमा में भी खलबली मची हुई है। इसके साथ ही पक्खनपुरा जखनियां में छह, पुलिस लाइन में पांच,कोतवाली सदर मे तीन तथा जिला अस्पताल, सिविल कोर्ट मुहम्मदाबाद, बुद्धा सर्जिकल हॉस्पिटल, खालिसपुर, फतेहपुर सिकंदर, गोरा बाजार व चंदननगर ने एक-एक संक्रमित पाए गए हैं।
वर्तमान में एक्टिव 258 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 387 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर में कोरोना से संक्रमित एवं उपचार के दौरान अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है।
जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्नांकित ग्रामों/वार्डो में एक से अधिक कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण उक्त ग्रामों/वार्डो को सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाअ के रूप में घोषित किया है। जिसमें ग्राम बांकेखुर्द थाना बरेसर, ग्राम सिउरी अमहट थाना बरेसर, ग्राम दुधौड़ा थाना व तहसील कासिमाबाद, मंगल बाजार वार्ड नं0-6 युसुफपुर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम गौसपुर थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम शेरपुर खुर्द थाना भावरकोल, तहसील मुहम्मदाबाद, मुहल्ला खुदाईपुरा-मारकीनगंज थाना कोतवाली तहसील सदर, महुआबाग थाना कोतवाली तहसील सदर, मछली मण्डी (झुन्नूलाल चौराहा), थाना कोतवाली, तहसील सदर, जिला पशु अस्पताल (मोहनपुरवा), थाना कोतवाली तहसील सदर, मुहल्ला पीरनगर, मुहल्ला शास्त्रीनगर, मुहल्ला सकलेनाबाद, चन्दन नगर कालोनी (रौजा), फतेहपुर सिकन्दर, नवकापुरा (लंका), मुहल्ला नवाबगंज, मुहल्ला आमघाट, स्टेशन रोड, नवापुरा कचहरी रोड थाना कोतवाली, एवं मरदह बाजार, थाना मरदह तहसील सदर, वार्ड नं0-10 आजादनगर थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम कोरयाडीह सम्मनपुर, सिरगिथा, थाना नन्दगंज तहसील सैदपुर, ग्राम बरेसर थाना व तहसील जमानियॉ, ग्राम जोगियामार थाना व तहसील जमानियॉ गाजीपुर प्रमुख हैं।

*उत्तर प्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार………
कोरोना ने कल सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे अधिक 2308 मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में नए मामलों की अबतक की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को 2250 मामले सामने आए थे। 2308 नए मामलों के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 55 हजार को पार कर गई है।
बुधवार को प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 2308 नए मामलों के साथ राज्य में अबतक 55 हजार 588 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है। इसी क्रम में एक दिन में 1645 लोगों की बढ़त के साथ कुल संख्या 33 हजार 500 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोन के 20 हजार 825 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि कोरोना के कारण 34 नये मृतकों के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1263 हो गई है।

*केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार………
आज रात दो बजे तक देश में कुल संक्रमितों की संख्या पिछले 24 घंटे में 45601 मरीजों की बढ़त के साथ 12,39,684 हो गई है। इसमें संक्रमित मरीजों की संख्या 4,25,114 है। पिछले 24 घंटों में डिस्चार्ज किये गये 31,874 लोगों के साथ स्वस्थ हो कर वापस लौटने वालों की संख्या 7,84,266 हो गयी है। वहीं नये 1130 मृतकों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 29,890 हो गयी है।

Views: 184

Leave a Reply