आदेश की अनदेखी पड़ी भारी, दो संविदा कर्मचारियों के सेवा विस्तार पर लगी रोक

गाजीपुर,12 मई 2020। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के दौरान विभागीय आदेशों की अवहेलना, कर्तव्यहीनता और निर्धारित ड्यूटी में लापरवाही दो संविदाकर्मियों पर भारी पड़ गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जीसी मौर्या ने दोनों के सेवा विस्तार पर रोक लगाकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि एक संविदाकर्मी अवधेश कुमार गुप्ता टीबी यूनिट जखनियां में एसटीएस के पद पर तथा दूसरे अनिल कुमार टीबी यूनिट सैदपुर में एसटीएस के पद पर कार्यरत थे। ये दोनों लोग कोरोना महामारी के संक्रमण के समय भी कार्यों में लापरवाही करते रहे,साथ ही साथ कार्यालय द्वारा जारी आदेशों की भी अवहेलना करते रहे।
राष्ट्रीय कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेने और अपने पद के अनुरूप दायित्व का निर्वहन न करने के कारण इनका सेवा विस्तार रोक दिया गया है। इन लोगों ने क्षय रोगी खोज अभियान में भी ड्यूटी नहीं निभाई और वास्तविक क्षय रोगियों की संख्या ज्ञात नहीं कर सके। इसके कारण दोनों सैंटरो पर क्षय रोगियों की संख्या जीरो रही।

Visits: 139

Leave a Reply