ट्रेन ! कल से होंगी चालू,आज शाम 4 बजे से शुरू होगी टिकट बुकिंग

नई दिल्ली, 11 मई 2020। वैश्विक आतंक बनी महामारी कोरोना के लॉकडाउन के बीच सामान्य जनों के लिए बन्द पड़ी ट्रेनों को चलाने की भारतीय रेलवे ने घोषणा की है। कल 12 मई से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन के तौर पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा। शुरु में नई दिल्ली जंक्शन से कल से 15 शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। उन ट्रेनों में सफर करनेके लिए आज सोमवार की शाम चार बजे से टिकट की आनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे ने कहा है कि ये ट्रेनें नई दिल्ली से स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेनें खुलेंगी। इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज शाम 4 बजे से सिर्फ आइआरसीटीसी की वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर उपलब्ध होगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर पूरी तरह बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट भी) जारी नहीं किया जाएगा। केवल वैध कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है,जब सारी ट्रेनें बन्द रहीं । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण चक्र को रोकने के लिए, लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही सभी ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। अब कल से रेलवे चुनिन्दा शहरों के लिए दोबोरा परिचालन शुरू कर रही है। हालांकि लाकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे द्वारा हाल में कई श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाया गया।

Visits: 205

Leave a Reply