जन सहयोग से जरूरत मंदो तक पहुंच रहा खाद्यान्न व भोजन

गाजीपुर,30 अप्रैल 2020। मानव जीवन के सबसे बड़े संकट के दौर में घरों में बैठे जिले के निर्धन एवं असहाय निराश्रित गरीब मजदूर लोगों के जीवन रक्षा में भारतीय जनता पार्टी लगातार सहयोग प्रदान कर रही है। भाजपा जिला कार्यालय से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है। पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा क्षेत्र की जरूरत मंद जनता के लिए प्रेषित मोदी कीट के अलावा जन प्रतिनिधियों तथा मंडल अध्यक्षों तथा पार्टी के लोगों द्वारा लगातार राहत सामग्री वितरित की जा रही है।
जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता एवं मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा द्वारा ज़िला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर के एमएएच इंटर कालेज, लाल दरवाजा, गोइजीतर, नियाजी मुहल्ला,झून्नू लाल चौराहा, कचहरी, तुलसी सागर तथा वंशी बाजार के फुटपाथ दुकानदारों तथा ऐसे गरीब मजदूर परिवारों में लगभग 50 मोदी कीट का वितरण किया गया।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष श्यामनरायन राम के नेतृत्व में बदनपुर, चक मेहताब, गुरैनी, बुढ़नपुर, बरौली, बसेवा इत्यादि गांव में गरीब असहाय व जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर विधानसभा संयोजक अशोक पांडेय, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रमोद वर्मा, विमला मौर्य, मनोज कुमार सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
वैश्विक आपदा की घड़ी में सादात मंडल अध्यक्ष द्वारा क्षेत्र के सरदरपुर में मोदी राशन कीट जरूरतमंदों को वितरित किया गया।वितरण में मण्डल महामंत्री योगेन्द्र चौहान,मण्डल उपाध्यक्ष राजू सिंह,बूथ अध्यक्ष अभिमन्यु राजभर,घनश्याम सोनी, हरिकेश सिंह,अमरनाथ चौहान, बबलू राय ,पवन राय, कुन्दन सिंह, मौजूद रहे।
भाजपा जखनिया द्वितीय मंडल अध्यक्ष मनोज यादव के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों तथा स्वास्थ कर्मियों का सम्मान कोरोना वारियर्स के रूप में पुष्प वर्षा कर तथा अंगवस्त्रम देकर किया गया। इसके अलावा वीर शहीद अब्दुल हमीद के ग्राम धामपुर तथा चुरामनपुर में निराश्रित और असहाय लोगों को राशन किट वितरित किया और कहा की आपके हर मुश्किल में हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर घड़ी आपके सहयोग में साथ है। इस कार्य में विजय तिवारी, लाल बहादुर चौहान, सरवन सिंह,प्रमोद वर्मा, राजेश सोनकर, सोनू पाल,चन्द्रजीत राम आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
रेवतीपुर मंडल अध्यक्ष लल्लन सिंह के नेतृत्व मे क्षेत्र के उधरनपुर, गौरा ,परमानंदपुर दुल्लहपुर, बिरुपुर, हसनपुरा, अठहठा गांवों में मोदी कीट का वितरण किया गया। इस कार्य मे मंडल उपाध्यक्ष सुजीत राय, संजय राय, मंगला राय, अशोक चौरसिया, महेंद्र वर्मा, कृष्णानंद राय इत्यादि लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार भाजपा महिला मोर्चा सैदपुर मंडल अध्यक्ष पूनम मौर्य द्वारा लगातार फेस मास्क बनाकर महिलाओं तथा बालिकाओं में वितरित किया जा रहा है।

इसी क्रम में, कोरोंना महामारी के चलते लाकडाउन की लक्ष्मण रेखा से बाहर निकलने की बैचेनी, फिर बीमारी का डर और बेकारी की चिंता ने आज सबका जीना मुश्किल कर दिया है,भविष्य के भय से पूरी मानवता भयभीत है परन्तु संकट की इस घड़ी से बाहर निकलने के लिए हर स्तर पर किये जा रहे प्रयासों के बावजूद अब तक सफलता नहीं मिल पाई है। जब तक ईश्वरीय प्रेरणा से हमारे चिकित्सक एवम वैज्ञानिक इसका इलाज नही ढूढ लेते है तब तक इस रोग से बचाव के उपायों को हमे अपने दैनिक जीवन मे अपनाना होगा यही एक मार्ग बचा है जो संसार को इस महामारी से मुक्ति दिला सकता है।
उक्त बातें भोजन वितरण कार्यक्रम के आज बत्तीसवें दिन जरूरतमंदो के सेवार्थ आवास पर संचालित भोजनालय में दुर्गा शिव साईं मंदिर नवापुरा ट्रस्ट के पदाधिकारी साईं भक्त मयूर सक्सेना द्वारा प्रदत्त बाबा के आशीर्वाद स्वरूप अन्न से तैयार खिच्चड़ (साईं प्रसाद ) के वितरण से अभिभूत होकर सम्पूर्ण विश्व के सुख-समृद्धि एवं आरोग्य की कामना करते हुए पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने कहीं।
बताते चलें कि भोजन की आस लगाये बैठें किसी जरूरतमंद को मायूस न होना पडे़ इस पावन संकल्प के साथ जारी पुनीत अभियान से जुड़कर एक तरफ जहाँ समाज के सुसम्पन्न जनों सहित सामाजिक संस्थाओं की तरफ से मदद का हाथ आगे बढ़ाकर अपनी मानवीय संवेदना का लगातार बेहतरीन परिचय दिया जा रहा है तो वहीं हर भुखे को भोजन मिलें इस पवित्र उद्देश्य की पूर्ति के लिए अब धार्मिक संस्थाएं भी इस भोजनालय में आशीर्वाद रूपी अन्न प्रदान कर अपने ईष्ट एवं आराध्य से इस नेक पहल के सफलता की कामना के साथ खुले मन से सहयोग प्रदान करने के लिए आगे आने लगी है इसे अपना सौभाग्य मानते हुए आज के भोजन प्रसाद के आशीर्वाद दाता सच्चितानन्द सदगुरू साईं नाथ महाराज जी के श्रीचरणों में नमन करते हुए श्री मिश्र ने लगभग 3800 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पैकेट वितरण करने के कार्य में लगे मुख्य रूप से शामिल कर्मवीर साथियों के प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Visits: 16

Leave a Reply