नाली विवाद में वृद्ध की मौत, पांच घायल

बलिया, 30 अप्रैल 2020। बलिया जिले के पकड़ी क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में जहां एक वृद्ध की मौत हो गई वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव ने बताया कि टड़वा गांव में सुबह एक नाली की मरम्मत करायी जा रही थी तभी दूसरे पक्ष ने इसका विरोध शुरू कर दिया और देखते ही देखते मारपीट होने लगी। उन्होंने बताया कि इस वारदात में सुरेंद्र नाथ पांडेय 60 वर्ष सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि प्रधान संजय वर्मा गुरुवार को नाली पर मिट्टी डलवा रहे थे। इसको लेकर एक व्यक्ति से विवाद हो गया। यह देखकर खेत में काम कर रहे सुरेंद्र पांडेय 60 वर्ष पहुंचे और उन्हें समझाने का प्रयास करने लगे। इससे नाराज होकर दूसरे पक्ष ने लाठी डंडे से मार पीट शुरू कर दिया । यह देखकर अभिषेक पांडेय 25 वर्ष, सत्येंद्र पांडेय 22 वर्ष और जयप्रकाश पांडेय 60वर्ष दौड़कर वहां पहुंचे तो इन पर भी उन लोगों ने हमला करके घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान रास्ते में ही सुरेंद्र की मौत हो गई।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया। इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Visits: 19

Leave a Reply