छात्र संघ चुनाव ! पीजी कॉलेज में अनुज अध्यक्ष तो प्रवीण विश्‍वकर्मा बने महामंत्री तो सहजानन्द पीजी कालेज में संदीप यादव अध्यक्ष तो अवनीश राय बने महामंत्री

गाजीपुर, 24 अक्टूबर 2019। स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आज सम्पन्न छात्रसंघ चुनाव में पुराने सभी अनुभवों को धता बताते हुए छात्र छात्राओं ने अनुज कुमार भारती पर विश्वास जताते हुए उन्हें अध्यक्ष पद पर आसीन कर दिया। अध्यक्ष पर पर अनुज कुमार भारती को 1248 मत, दीनबंधु सिंह यादव को 1087 मत, प्रदुम्‍म्‍न सिंह यादव को 851, बिट्टू सिंह कुशवाहा को 677 तथा मुकेश चौधरी को 282 मत प्राप्त हुए हैं।
उपाध्‍यक्ष पद पर विजयी उजाला जायसवाल को 1411 मत तथा उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गौरव यादव को 1344 मत, विश्‍वजीत पांडेय को 267 मत और सूरज कुमार को 1116 मत प्राप्त हुए हैं। .
महामंत्री पद पर विजयश्री प्रवीण विश्‍वकर्मा के नाम रही।मतदान में प्रवीण विश्‍वकर्मा को 1609 मत, महेंद्र कुमार 242 मत, राजीव पांडेय 317, विकास सिंह यादव को 1327 मत व विक्रम प्रताप सिंह को 641 मत मिलें। इस चुनाव में पुस्‍तकालय मंत्री श्रीकांत कुमार, कलासंकाय प्रतिनिधि विकास कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि नागेंद्र, कृषि संकाय प्रतिनिधि अनिल सिंह यादव, वाणिज्‍य संकाय प्रतिनिधि शिवम पाल, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि विनीत कुमार यादव, शारिरिक शिक्षा संकाय प्रतिनिधि आनंद यादव अपने प्रतिद्वंद्वियों को पराजित कर विजय प्राप्त की।

इसी क्रम में स्‍वामी सहजानंद पीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव में अध्‍यक्ष पद पर संदीप यादव ने परचम लहराया है। मतदान में संदीप यादव को 552 मत, पुष्‍पेंद्र यादव को 426 मत, परितोश कुमार राय को 391 मत, प्रदीप कुमार यादव को 26 मत, संदीप यादव 13 मत, प्राप्त हुए। . उपाध्‍यक्ष पद पर अतुल कुमार यादव ने 495 मत पाकर विजय पायी।उनके प्रतिद्वंद्वी शशिकेस सिंह चौहान को 451 मत, सैफअली को 300 मत तथा चिंताशु राय को 284 मत प्राप्त हुए।

महामंत्री पद पर 446 मत पाकर अवनीश राय निर्वाचित हुए।वहीं अमित कुमार यादव को 316 मत, इकबाल अंसारी को 341 मत, संदीप कुमार यादव को 225 मत और श्रीमन नारायण गुप्‍त को 205 मत प्राप्त हुए। पुस्‍तकालय मंत्री पद पर आजाद सिंह कुशवाहा, कला संकाय प्रतिनिधि मनीष कुशवाहा व वाणिज्‍य संकाय प्रतिनिधि के पद पर मनीष कुमार गुप्‍ता विजयी हुए।

Visits: 96

Leave a Reply