अविष्कार ! सुपर कम्प्यूटर से काफी तेज है “क्वांटम कम्प्यूटर”

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर 2019। अविष्कार की दुनियां में अब कुछ भी असम्भव नहीं है। तेजी से बढ़ रही तकनीकी के चलते विश्व विख्यात सर्च इंजन गूगल के शोधकर्ताओं ने सुपर कंप्यूटर से काफी तेज “क्वांटम कम्प्यूटर” बनाने का दावा किया है।गूगल का दावा है कि स्पीड के मामले में यह कंप्यूटर दुनिया के किसी भी सुपर कंप्यूटर से काफी तेज है। गूगल ने इस क्वांटम कम्प्यूटर को “सुप्रीमेसी” नाम दिया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है।
गूगल के शोधकर्ताओं के मुताबिक क्वांटम सुप्रीमेसी ने महज 200 सेकेंड में वह काम पूरा किया है जिसे किसी सुपर कंप्यूटर को पूरा करने में 10 हजार साल लग जाते।
बताया गया है कि गूगल का यह कंप्यूटर 54-क्वांटम बिट पर काम करता है। इस मंहगे कम्प्यूटर को तैयार करने में दस वर्षों का समय लगा है।

Views: 39

Leave a Reply