ब्लैक होल ! जारी हुई पहली तस्वीर

नई दिल्ली,12 अप्रैल 2019। विश्व के वैज्ञानिकों के लिए रहस्य बनी ब्लैक होल की पहली तस्वीर दस अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम को 6 बजे जारी की गईं। वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं के लिए रहस्यमयी इस तस्वीर को जारी करते हुए गोथ यूनिवर्सिटी फ्रैंकफर्ट की लुसिआनो रेजोला ने कहा कि बेहद साधारण भाषा में कहा जाए तो यह ऐसा असाधारण गड्ढा है, जिसे भरा नहीं जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना शक्तिशाली होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं सकता। इसे ब्लैक होल इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को अवशोषित कर लेता है और कुछ भी प्रतिबिंबित नहीं करता।
बताते चलें कि खगोल शास्त्र में रुचि रखने वाले लोगों के लिए ब्लैक होल की पहली तस्वीर से जानकारी प्राप्त होना स्वयं में बड़ी घटना है, क्योंकि इससे पूर्व तक इसके आकार-प्रकार के बारे में सिर्फ परिकल्पना ही की गई थी। दुनिया के छह जगहों पर वैज्ञानिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्लैक होल की असली तस्वीर जारी करेंगे। बताया गया कि ब्लैक होल की तस्वीर लेने के लिए ही दुनिया के 6 देशों हवाई, एरिजोना, स्पेन, मेक्सिको, चिलि और दक्षिणी ध्रुव में इवेंट होरिजन टेलीस्कोप लगाया गया था।

Views: 50

Leave a Reply