शहीद दिवस ! सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया याद

नई दिल्ली,23 मार्च 2019। देश को अंग्रेजी दासता से मुक्ति दिलाने में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीद सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस पर आज उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट पर लिखा, ‘आजादी के अमर सेनानी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर शत-शत नमन। भारत माता के इन पराक्रमी सपूतों के त्याग, संघर्ष और आदर्श की कहानी इस देश को हमेशा प्रेरित करती रहेगी। जय हिंद!’
युवाओं को संबोधित करते हुए मोदी कहा, ‘जैसे युवाओं ने स्वतंत्रता दिलाने में भूमिका निभाई थी वैसी ही भूमिका अब के युवाओं को न्यू इंडिया बनाने में निभानी चाहिए।’
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, ‘शहीद दिवस पर मैं भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद करता हूं। आशा है कि हम लोग वैसा भारत बनाने में कामयाब हों जिसके लिए इन लोगों ने बलिदान दिया।’ इसके अतिरिक्त शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, अमित शाह आदि ने भी ट्वीट कर अमर शहीदों को नमन किया।

Views: 30

Leave a Reply