हॉकी ! भारत ने जापान को 2-0 से दी मात

इपोह(मलयेशिया),23 मार्च 2019। सुल्तान अजलन शाह कप हॉकी मेंभारत ने आज यहां एशियाई खेलों की स्वर्ण पदकधारी जापान को 2-0 से हराकर दमदार मुकाम हासिल किया है।
वरुण कुमार ने 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत को बढ़त दिलाई। इसके बाद सिमरनजीत सिंह ने 55वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह के शानदार पास से गोल दागा। इससे 5 बार की चैंपियन टीम पूरे तीन अंक जुटाने में सफल रही।
खेल के दूसरे क्वॉर्टर के 8वें मिनट में भारत ने एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर वरुण ने गोल में तब्दील कर दिया। भारत की बढ़त 1-0 हुई। हाफ टाइम तक स्‍कोर भारत के पक्ष में रहा। तीसरे क्वॉर्टर में जापान में 33वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर तो हासिल किया पर भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश इसे विफल कर दिया। भारत ने दूसरे गोल की कोशिश जारी रखी और चौथे क्वॉर्टर के शुरू में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। सिमरनजीत ने भारत को 2-0 से आगे कर दिया। जापान ने हालांकि एक और पेनल्टी कॉर्नर प्राप्त किया लेकिन सुरेंद्र कुमार ने काफी अच्छा बचाव किया। चौथे व अंतिम क्‍वार्टर के 56वें मिनट में सिमरनजीत सिंह ने काउंटर अटैक करते हुए गोल दागा और भारत को 2-0 से जीत दिला दी।
बताते चलें कि भारतीय टीम अपने अगले लीग मैच में कल कोरिया से भिड़ेगी, जिसके बाद उसका सामना मलयेशिया से 26 मार्च, कनाडा से 27 मार्च और पोलैंड से 29 मार्च को भिड़ेगी। इसके उपरांत राउंड रोबिन लीग चरण से दो शीर्ष टीमें 30 मार्च को होने वाले फाइनल में खेलेंगी।

Views: 39

Leave a Reply