देश के प्रथम लोकपाल ! जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने ली शपथ

नई दिल्ली, 23 मार्च 2019। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के पहले लोकपाल प्रमुख के तौर पर शपथ दिलायी। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई भी उपस्थित रहे।
बताते चलें कि जस्टिस घोष इससे पूर्व आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश के रुप में कार्य कर चुके हैं। वे वर्तमान समय में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पी. सी. घोष के लोकपाल नियुक्त होने के साथ न्यायिक सदस्यों के तौर पर जस्टिस दिलीप बी. भोंसले, जस्टिस प्रदीप कुमार मोहंती, जस्टिस अभिलाषा कुमारी व जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी होंगे।
उपरोक्त न्यायिक सदस्यों के साथ न चार अन्य सदस्यों के रुप में दिनेश कुमार जैन, अर्चना रामसुंदरम, महेंद्र सिंह और डॉक्टर इंद्रजीत प्रसाद गौतम शामिल किए गए हैं।
एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति घोष को 19 मार्च को देश के पहले लोकपाल के रूप में नियुक्त किया गया था।

Views: 32

Leave a Reply