ग्रेनेड ब्लास्ट ! एक युवक की मौत, 29 जख्मी

जम्मू, 07 मार्च 2019। जम्मू बस स्टैंड पर आज एक बस में हुए ग्रेनेड धमाके में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं दर्जनों लोग जख्मी हो गये। आनन फानन में घायलों को जम्मू अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर है। घायलों की संख्या बढ़ते हुए 29 तक पहुंच गई है।
जम्मू-कश्मीर के आईजीपी एमके सिन्हा ने बताया कि ये हमला ग्रेनेड से किया गया। सीसीटीवी फुटेज के मदद से पुलिस घटना की तहकीकात में लगी हुई है और इस मामले में पूछताछ के लिए दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर के व्यस्ततम हिस्से में हुए इस धमाके के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है।
मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम समेत अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती व उमर अब्दुल्ला सहित तमाम लोगों ने इस हमले की घोर निंदा की है।
इस ग्रेनेड ब्लास्ट में आतंकियों के कारर्वाई की आशंका पर ब्रिटेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत कर आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़े रहने का भरोसा दिया है।

अपडेट –
जम्मू बस स्टैंड पर आज दोपहर करीब बारह बजे ग्रेेनेड फेंकने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी याशीर जाबेद भट को नगरोटा टोल पोस्ट से गिरफ्तार कर लिया है। उसका कहना है कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर फारूक अहमद भट उर्फ उमर ने यह काम उसे सौंपा था।विस्फोट में मृत युवक की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के 17 वर्षीय किशोर मोहम्मद शारिक के रुप में हुई जो एक दिन पहले ही सिलाई सीखने के लिए वहां गया था। शारिक की अस्पताल में मौत हो गई। उसकी छाती पर चोट लगी थी। हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवनीत सिंह ने पुष्टि की कि धमाके में शरीक की मौत हो गई।

  जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हमले की निंदा की है।उन्होंने मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा और घटना में घायल हुए लोगों को 20,000 रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

Views: 59

Leave a Reply