सरकार ने जारी किए नये सिक्के

नई दिल्ली, 07 मार्च 2019 ।केन्द्र सरकार ने दृष्टिबाधितों की सुविधा को देखते हुए 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए, 10 रुपए और 20 रुपए के नए सिक्के जारी किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ये सिक्के जारी किए। 20 रुपए के सिक्के के अतिरिक्त बाकी सिक्के गोलाकार होंगे, जबकि 20 रुपए का सिक्का पहली बार जारी किया गया है। यह 20 रुपए का सिक्का 12 कोनों वाला होगा जिसका वजन 8.54 ग्राम होगा। वित्त मंत्रालय द्वारा कल यह जानकारी एक नोटिफिकेशन में दी गई है। सिक्के के एक तरफ नीचे अशोक स्तंभ और उसके नीचे “सत्यमेव जयते” लिखा होगा, बाईं ओर हिंदी में “भारत” के साथ दाईं तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। वहीं दूसरी ओर अंक में 20 रुपये लिखा होगा। उसके ऊपर रुपये का सिंबल बना होगा। इसके साथ ही देश के कृषि प्रभुत्व को दर्शाने वाले अनाज के डिजाइन को सिक्के की बाईं और जगह दी गई है।

Views: 66

Leave a Reply