सौगात ! मनोज सिन्हा ने किया पावर हाउस और मॉडर्न स्कूल का लोकार्पण

ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश),01 मार्च 2019। जिले के सांसद व रेल राज्यमंत्री व संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मनोज सिन्हा ने आज सैदपुर तहसील क्षेत्र के मौधा में नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय खानपुर द्वितीय व और कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बने मॉडर्न स्कूल का लोकार्पण किया। जिले के सर्वांगीण विकास में लगे श्री सिन्हा ने कहा कि हम गाजीपुर के विकास में लगे हैं। हमारा प्रयास है कि गाजीपुर को विकसित बनाकर हमलोग वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री को सौंप दें। कहाकि विद्युत उपकेन्द्र के संचालन से जहां विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी, वहीं प्राथमिक विद्यालय के मॉडर्न स्कूल बनने से गांव के गरीब और सामान्य घर के बच्चे भी हीन भावना से उपर उठकर अमीरों के बच्चो की तरह अच्छी शिक्षा प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ मॉडर्न स्कूल बना देने से हमारा उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता है, बल्कि हमें शिक्षा का स्तर भी उठाना होगा। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के रिटायर्ड शिक्षकों का आह्वान किया कि आपलोग अपने अनुभव को विद्यालय के बच्चों और अध्यापको के साथ बांटे। इसके लिए आप दो घंटे आप अपने गांव के विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने में लगायें। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुचिता सिंह व इन्द्रदेई देवी ने गुलदस्ता भेंटकर मंत्री जी का स्वागत किया। उक्त अवसर पर संतोष जायसवाल,प्रेमशंकर सिंह,ओमप्रकाश पाठक,नखड़ू सिंह, चंचल श्रीवास्तव,सब्बीर अंसारी, कमलेश सिंह,प्रदीप सिंह, हरिनाथ पाल आदि उपस्थित रहे।

Views: 62

Leave a Reply