वायु दूत ! विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान ने रखा मातृभूमि पर कदम

नई दिल्ली, 01 मार्च 2019। दो दिन बाद आज विंग कमांडर अभिनन्दन वर्तमान आज रात करीब नौ बजे बाघा बार्डर पर पहुंचे हैं। दोनों देशों के अधिकारी व दूतावास के अधिकारियों के बीच वे बाघा बार्डर रुके और फिर करीब नौ बजकर बीस मिनट पर उन्होंने अपनी मातृभूमि पर कदम रखा।

बार्डर पर अपने सूक्ष्म संबोधन में वायुसेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को हमें सौंप दिया गया है। अब उन्हें विस्तृत चिकित्सा जांच के लिए ले जाया जाएगा क्योंकि वे एक विमान से बाहर निकले थे। भारतीय वायुसेना उन्हें वापस पाकर खुश है। सूत्रों के अनुसार बूंदाबादी के मध्य हजारों लोग दोपहर से ही बार्डर पर अभिनन्दन का इंतजार करते रहे। कागजी खाना पूर्ति के नाम पर अभिनन्दन को लगभग चार घंटे तक लाहौर के समीप सेना कैम्प में ही रोके रखा गया। इस दौरान बाघा-अटारी बॉर्डर पर अभिनन्दन के स्वागत में हर्षोल्लास का माहौल रहा।

लोग ढोल-नगाड़े की आवाजों पर थिरकते और जोश के साथ भारत माता के जयकारे भी लगाते रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि 27 फरवरी को पाकिस्तान के 2 विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया। इन विमानों में मिसाइलयुक्त एफ16 विमान भी शामिल था। जाबांज फाइटर विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग 21 से उड़ान भर कर पाकिस्तान के एफ16 को नष्ट किया था, परन्तु उसी दौरान उनका विमान नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सात किलोमीटर भीतर पीओके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वे पैराशूट की मदद से जमीन पर उतरे थे। काफी प्रयासों के बावजूद वे बार्डर तक नहीं पहुंच सके और पाकिस्तानी सेना के जवानों ने अभिनंदन को अपनी हिरासत में ले लिया था।

Views: 51

Leave a Reply