अमित शाह ने “कमल ज्योति” अभियान का गाजीपुर से किया शुभारंभ

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),26 फरवरी 2019।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज शाम जिले की सैदपुर तहसील के अति पिछड़े तेतारपुर ग्राम पंचायत के गौरहट मौजे से देश भर में “कमल ज्योति” अभियान का दीप जलाकर शुभारंभ किया।

उन्होंने लाभार्थी रुद्रनाथ के घर मे दीप प्रज्ज्वलित कर देश भर में “कमल ज्योति” अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान से भाजपा,सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभान्वित करोड़ों घरों से जुड़ेगी।
बताते चलें कि खानपुर थाना क्षेत्र का गांव गौरहट जिले का बेहद पिछड़ा व तीन तरफ से गोमती नदी से तो घिरा ही हुआ है, साथ ही साथ वाराणसी व जौनपुर जिले का सीमावर्ती भी है। जिले के सांसद और रेल राज्य मंत्री व संचार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के प्रयास से आजादी के इकहत्तर बर्षो बाद गत 31 दिसम्बर को करीब डेढ़ सौ घरों वाले इस गांव को दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत जोड़ा गया।
आज जनता को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि इस गांव के लोग आजादी के बाद से ही बुनियादी सुविधाओं का इंतज़ार कर रहे थे। अब बिजली मिली है। मोदी सरकार देश के गरीबो, दलितों, किसानों और गांवों की सरकार है। मोदी सरकार में देश मे बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है। सरकार लगातार देश के विकास के लिए कार्य कर रही है। ग़ाज़ीपुर महाराजा सुहेलदेव और वीर अब्दुल की धरती है। जहां महाराजा सुहेलदेव ने विदेशी आक्रांताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया, वहीं वीर अब्दुल हमीद ने जंग में पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए थे। आज भारत की सेना ने एयर स्ट्राइक कर पुलवामा आतंकी हमले का बदला लिया। प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति के चलते भारतीय एयरफोर्स ने आज आतंकवादियों की धरती को नेस्तनाबूद किया। उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए उनसे लाभान्वित होने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि अमित शाह के आने से एक दिन पूर्व ही तैयारियों का जायजा लेने वहां पहुंचे विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने गौरहट गांव में 3 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से पेयजल आपूर्ति हेतु पानी की टंकी तथा 25 लाख रुपये की लागत से मल्टीपरपज हाल निर्मित कराने और शवों के अंतिम संस्कार हेतु शवदाह गृह बनवाने की घोषणा की थी।
समारोह में रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा, भाजपा जिलाध्‍यक्ष भानूप्रताप सिंह, शशिकांत शर्मा सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्तागण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इसी क्रम में एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सैदपुर में कमल ज्योति जलाकर क्षेत्रवासियों से कमल ज्‍योति जलाने के लिए आग्रह किया। उन्‍होने कहा कि हमें भारतीय सेना और पीएम मोदी पर गर्व है। पीएम मोदी के नेतृत्‍व में देश की सीमाएं सुरक्षित है। दोबारा स्‍ट्राइक कर पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान का हौंसला तोड़ दिया है। उन्‍होने कहा कि 2019 में भारी बहुमत से जीतकर एक बार फिर पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर पप्‍पू सिंह, डा. प्रदीप पाठक, सभासद बृजेश जायसवाल, गणपत वर्मा, बाबूजी, रवि जायसवाल, सुधीर पाटील, राहुल, अनिल आदि लोग उपस्थित रहे।

Views: 59

Leave a Reply