भारतीत सेना ने ढेर किये आतंकी ठिकाने

नई दिल्ली, 26 फरवरी 2019। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशवासियों के दिलों में धधकती आग पर मरहम लगाने का काम भारतीय वायुसेना ने किया है। आज सुबह 3.30 बजे पाक अधिकृत काश्मीर में घुसकर भारत के 12 फाइटर जेट विमानों ने घुसकर 21 मिनट में आतंकियों के कैंप को नेस्तानाबूद कर दिया। यह एयरस्ट्राइक बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में हुआ, जिससे आतंकी जैश के अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह हो गए हैं।
पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करके भारतीय वायुसेना पर लाइन आफ कन्ट्रोल के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने अनाधिकृत क्षेत्र में घुसकर विस्फोटक गिराए हैं। भारतीय वायुसेना की ओर से इसपर अबतक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना के 12 मेराज विमानों ने पाक अधिकृत कश्मीर के बालाकोट पर करीब 1000 किलो विस्फोटक बरसायें हैं, जिससे जैश के कई ठिकाने नेस्तनाबुद हो गए हैं।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट करके दावा किया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर के बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया है।
इसके साथ ही नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी ने आज अलसुबह श्रीनगर में यासीन मलिक, नईम खान और जफर भट के श्रीनगर स्थ‍ित कई ठिकानों पर छापेमारी की है। गृह मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक इन अलगाववादी नेताओं और राजनीतिक व्यक्तियों की सुरक्षा में 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 100 के करीब सरकारी गाड़ियां लगी हुई थीं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलवामा हमले के बाद एहतियात बरतते हुए यह कदम उठाया है।

जय हिन्द , गर्व है देश के वीरों और भारतीत सेना पर

Views: 130

Leave a Reply