प्रवासी भारतीय सम्मेलन! वाराणसी नगरी ज्ञान की द्योतक

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),22 जनवरी 2019। मेक इन इंडिया के तहत आज देश विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है।एक तरफ जहां हम इकोनॉमिक के क्षेत्र में आगे बढ़े हैं,वहीं खेलों के क्षेत्र में भी उत्साह जनक उपस्थिति दर्ज कराई है।
उक्त उद्गार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। पीएम ने उपस्थित प्रवासी भारतीयों से देश को विकसित करने में सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि आप भारत में रिसर्च एंड डेवलपमेंट इनोवेशन,डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग को भी अपना अहम सेक्टर बना सकते हैं। सरकार की कोशिश है कि भारत के स्टार्ट अप और एनआरआई एक साथ, एक प्लेटफॉर्म पर आयें। इंटरनेशनल सोलर अलायंस के माध्यम से हम दुनिया को वन वर्ल्डं, वन सन, वन ग्रिड की तरफ ले जाना चाहते हैं। पीएम ने कहा कि आप जिस देश में रहते हैं, वहां के कम से कम 5 परिवारों को भारत आने के लिए प्रेरित करें। आपका इस प्रयास से देश में टूरिज्म बढ़ाने में अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहाकि आज हमारा युवा मेक इन इंडिया के तहत रिकॉर्ड स्तर पर मोबाइल फोन, कार, बस, ट्रक, ट्रेन बना रहा है, खेतों मे रिकॉर्ड अन्न का उत्पादन हो रहा है। वाराणसी की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह नगरी चिरकाल से भारत की सांस्कृतिक,आध्यात्मिक और साहित्यिक ज्ञान की परंपरा से दुनिया में देश का परिचय कराती है। आज भारत अनेक मामलों में दुनिया की अगुवाई करने की स्थिति में आ गया है। विश्व प्रसिद्ध कुंभ और प्रवासी भारतीय सम्मेलन एक साथ सफलतापूर्वक आयोजन करने पर प्रधानमंत्री ने प्रदेश सरकार को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा कि भूतपुर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब हम दिल्लीे से एक रूपया भेजते हैं तो लाभार्थी को बस 15 पैसा मिल पाता है। सालों से राज कर रही उनकी पार्टी 85पैसे की इस लीकेज को रोक नहीं पायी, परन्तु आज हमने यह कर दिखाया है। हम विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सीधे उनके अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं जिससे सरकारी सुविधाओं का लाभ आज सीधे पात्रों को मिलने लगा है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ ने हिंदी में समारोह को सम्बोधित करते हुए स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, बेटी बचाओ, आयुष्मान भारत समेत मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ करते हुए उसे लाभकारी बताया।वाराणसी की प्राचीन नगरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम संस्कृति की गोद में हैं और यहां से गंगाजी का आशीर्वाद लेकर अपने देश जायेंगे। उन्होंने भारत व फ्रांस के बीच सोलर प्लांट समझौता ऐतिहसिक करार दिया। उन्होंने कहा कि अगले माह मॉरीशस में हरियाणा सरकार के सहयोग से गीता महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी तथा मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद्र जगन्नाथ सहित उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए वाराणसी व कुम्भ पर विस्तृत जानकारी दी।

Views: 57

Leave a Reply