अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनीं अनिशा सिंह

ग़ाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश), 21जनवरी 2019। जिले की बेटी अनीशा सिंह ने अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनकर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अंतरिक्ष वैज्ञानिक के रुप में उन्हें रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन अनुसंधान केंद्र लखनऊ में नियुक्ति मिली है। अनीशा सिंह सैदपुर तहसील क्षेत्र के देवकली ब्लाक के बासूचक निवासी बृजेश सिंह व सुमन सिंह की पुत्री हैं।
अनीशा सिंह ने बताया कि बीएचयू के भूगोल विभाग द्वारा रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट डेटा मैपिंग रिसर्च के लिए चयनित अनुसंधानकर्ता के तौर पर मुझे स्पेस कार्बन डेटा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अन्तर्गत सेटेलाइट मैपिंग की सहायता से भू गर्भ में जल संसाधन के स्रोतों और वन संपदा को पता लगाने के साथ परिवहन और खनिज संपदा की जानकारी एकत्र होगी। पीजी कालेज मलिकपुरा के भूगोल विभाग के प्रोफेसर डा.दिनेश सिंह सहित वुद्धिजीवी वर्ग ने उनकी कामयाबी पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Views: 92

Leave a Reply