परिक्रमा ! लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्रियों का गांव गांव में जनसंपर्क आरम्भ

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 16 जनवरी 2019। तहसील कलीनगर के बोदिभुङ मझारा तालुके महाराजपुर धुरियापलीया इत्यादि गांवों में चुनाव आते ही नेताओं व मंत्रियों का दौरा जारी हो गया है। महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी गांव-गांव, नगर- नगर में जनसंपर्क कर लोगों को सरकार की नीतियों व जनोपयोगी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नई- नई योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनका लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया। क्षेत्र प्रतिनिधि संजय तिवारी ने पत्रक में इंटर कॉलेज की समस्या, राष्ट्रीय बैंक की समस्या और कटान की समस्या से रूबरू कराया गया। लोगों का कहना है कि मंत्री के तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला परन्तु कोई ठोस कारर्वाई नहीं की गयी। चुनाव की आती बारिश में अब मंत्रियों का सिर्फ आश्वासन नजर आ रहा है। यह लोग चुनाव के समय आते हैं और चुनाव बीतते ही चले जाते हैं। समारोह में ग्राम प्रधान कमलाकर सिंह,आशा अरोरा व बंता देवी, नन्हकू यादव, कैलाश यादव, संतोष यादव, राम भरत, संतोष राजू ,सुदर्शन, रामध्यान लल्लन सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – श्रवण यादव

Views: 85

Leave a Reply