चाभी संग गुल खिलायेंगे एसपी पाण्डेय

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),16 जनवरी 2019। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव के करीबी और पुराने समाजवादी नेता व सपा के पूर्व प्रदेश सचिव एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एसपी पांडेय को पार्टी का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। इसकी सुगबुगाहट से गाजीपुर की राजनीति में गर्माहट बढ़ गयी है। एसपी पाण्डेय के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। इससे जनपद में सपा के जनाधार को जोर का झटका लगना स्वाभाविक है क्योंकि एसपी पांडेय सपा के इकलौते ब्राह्मण नेता हैं। शिवपाल यादव ने एसपी पांडेय को महत्वपूर्ण भूमिका देकर दोहरी चाल चली है।पहले जहां जिले में सपा कमजोर होगी वहीं ब्राह्मण वोट भी शिवपाल यादव के पाले में होंगे।
बताते चलें कि एसपी पांडेय ने अपने राजनीतिक जीवन की ककहरा छात्र राजनीति से सीखा और 1986-87 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शताब्दी वर्ष में अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। उन्होंने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की अध्यक्षता में उन्होंने 1972 में युवजनसभा के सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने जेपी आंदोलन में 1974 में डा. रघुवंश के साथ गिरफ्तारी दी थी। 1980 में समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया, फिर 1989 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के आने पर कांग्रेस से जूड़े और 2004 में कांग्रेस के लोकसभा के उम्मीदवार व 2009 से 2013 तक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर पुनः समाजवादी पार्टी से जूड़कर प्रदेश सचिव बने थे और लोकसभा चुनाव 2014 में वे वाराणसी संसदीय सीट के प्रभारी भी रहे।

Views: 111

Leave a Reply