सम्मान ! प्रो. अमरनाथ राय को मिला “गाजीपुर गौरव सम्मान”

ग़ाज़ीपुर(उत्तर प्रदेश),14 जनवरी 2019।साहित्य चेतना समाज का 34वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कल रविवार को अग्रवाल पैलेस में ससमारोह सम्पन्न हुआ।समारोह का आगाज मुख्य अतिथि साहित्यकार डा. नीरजा माधव एवं विशिष्ट अतिथि डा. जफर इकबाल के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहनीय प्रस्तुति कर लोगों को की वाहवाही लूटी।संस्थापक अमरनाथ तिवारी ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
तालियों की गड़गड़ाहट के मध्य नार्थ ईस्टर्न हिल व मिजोरम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति तथा राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद के पूर्व निदेशक प्रो. अमरनाथ राय को “गाजीपुर गौरव” सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर प्रो. अमरनाथ राय को स्मृति चिह्न,अंगवस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया। प्रो. अमरनाथ राय व डा. नीरजा माधव ने अपने वक्तव्य में ‘साहित्य चेतना समाज’ द्वारा जनहित में किये गये कार्यों की भूरि भूरि प्रसंशा की। कहा कि साहित्य चेतना समाज बगैर किसी वित्तीय सहायता के,अपने सीमित संसाधनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जो महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। कहा संस्था बिना जो व्यक्ति एवं समाज निर्माण का कार्य कर रही है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी के कार्यों की जमकर तारीफ की।
इस पुनीत मौके पर संस्था द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान, गणित, निबंध, हिंदी, चित्रकला एवं विचार अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में डा. सानन्द सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, डा. रविनंदन वर्मा, संजीव गुप्त, धीरज पांडेय, आनंद प्रकाश अग्रवाल, शशिकांत राय सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार डा. जितेंद्रनाथ पाठक एवं संचालन डा. अक्षय पांडेय ने किया।

Views: 111

Leave a Reply