पशु तस्करी! दो वाहनों से 06 पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्त में

चंदौली (उत्तर प्रदेश), 14 जनवरी 2019।
पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशन में पशुतस्करी की रोकथाम में लगे थाना प्रभारी इलिया निरीक्षक अंकलेश सिंह ने मय टीम तीन तस्करों सहित छह पशुओं को मय वाहन गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि पुलिस द्वारा जनपद में पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज थाना प्रभारी इलिया ने मुखबिर द्वारा सूचना पर, मय फोर्स बरियारपुर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर दो पिकप को रोककर वाहनों की तलाशी ली गई तो दोनों पिकप से चार गाय व दो बछड़ा बरामद हुए। जिसमें पिकप नं0 UP-67/AT-7019 से दो गाय व एक बछड़ा व पिकप नं0 UP-67/AT-1280 में दो गाय व एक बछडा क्रूरता पूर्वक भरे गये थे । पूछताछ में चालकों ने बताया कि उक्त गोवंश को वध हेतु बिहार ले जा रहे थे। इस पर पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को थाने लाकर गोवंश को मुक्त कराया तथा तीन तस्करों के विरुद्ध गोवध नि. अधि. व 11 पशु क्रूरता अधि. अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
इस तस्करी में लिप्त तीनों अभियुक्तों की पहचान दयाशंकर बियार पुत्र बृजमोहन बियार निवासी मुडहुआ थाना बबुरी जनपद चन्दौली, कमलेश गिरी पुत्र अशोक गिरी निवासी डबरी कला थाना बबुरी जनपद चन्दौली तथा अजय गुप्ता पुत्र बाबूलाल गुप्ता निवासी मैनपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली के रुप में हुई। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अंकलेश सिंह थाना प्रभारी इलिया, उप निरीक्षक राधेकृष्ण पाण्डेय, का. राकेश कुमार यादव व संजय राय रहे ।

Views: 54

Leave a Reply