रेलवे !चौकस सुरक्षा हेतु लागू होंगे  एयरपोर्ट जैसे सख्त नियम

नई दिल्ली, 6 जनवरी 2019। भारतीय रेल अब अपने स्टेशनों पर हवाई अड्डों की भांति सिक्योरिटी चैक व्यवस्था लागू करने की दिशा में अग्रसर हो रही है। इस नई सुरक्षा व्यवस्था के अन्तर्गत हवाई अड्डों की ही तरह स्टेशनों पर भी ट्रेनों के प्रस्थान समय से पूर्व ही प्रवेश बंद होगा। इसके लिए यात्रियों को सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 15 से 20 मिनट पूर्व उपस्थित होना जरूरी होगा।
रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार के अनुसार इस उच्च तकनीक वाली सुरक्षा योजना को इसी माह आरम्भ हो रहे कुंभ मेले के मद्देनजर प्रयागराज और कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन पर आरम्भ किया जा चुका है और 202 रेलवे स्टेशनों पर इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा योजना रेलवे स्टेशनों के प्रवेश बिंदुओं को सील करने की है। जहां स्थायी सीमा को दीवारें बनाकर बंद किया जायेगा वहीं अन्य पर आरपीएफ जवानों की तैनाती होगी और उसके बाद बचे स्थानों पर बंद हो सकने वाले गेट लगाये जायेंगे और प्रत्येक प्रवेश बिंदु पर आकस्मिक सुरक्षा जांच होगी।

Views: 49

Leave a Reply